संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।संयुक्त निर्वाचन आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तरप्रदेश, सुधा वर्मा द्वारा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में नगरीय निकाय निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गयी। इस मौके पर संयुक्त निर्वाचन आयुक्त ने नगरीय निकायों के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि विस्तारित/ नवसृजित/ उच्चीकृत नगरीय निकायों में किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूटने न पाए।
उन्होंने कहा कि इस पर विशेष ध्यान दिया जाये।उन्होंने सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाता सूची में किसी का नाम विलोपित किये जाने से पूर्व स्वयं भी तथ्यों की जॉच किये जाने एवं रेण्डमली घर जाकर चैक कर लें, ताकि कोई भी मतदाता निर्वाचन में मतदान करने से वंचित न रह जाए।उन्होंने यह भी कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में प्रधान निर्वाचित हैं और वे ग्राम पंचायत निकायों के विस्तारित/ नवसृजित/ उच्चीकृत होने के कारण नगरीय निकायों में शामिल हो गई हैं, उनके निर्वाचित प्रतिनिधियों तथा निर्वाचन में उम्मीदवारों से भी सम्पर्क कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई मतदाता निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से छूट तो नहीं गया है। समीक्षा के दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र सिंह, एसडीएम सदर नूपुर गोयल सहित एसडीएम बीघापुर, सफीपुर, हसनगंज आदि लोग मौजूद रहे।