संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर बसद्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में सरोजनीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र में थाना सरोजनीनगर ने आज दिनांक 8,11,22, को समय दोपहर 13:30 बजे आगन्तुका वंदिनी द्वारा सूचना दी मेरी पुत्र उम्र 13 वर्ष को अपने दोस्तों 2 उम्र 15 वर्ष 3 उम्र 12 वर्ष संध्या करीब 9:00 गौरी बाजार बर्गर खाने गया था जो कि अभी तक वापस नहीं आया है। आगन्तुका उपरोक्त की तहरीर पर तत्काल मु0अ0स0,542,22, धारा,363, भादवि पंजीकृत करते हुए त्वरित कार्रवाई करते थाना स्थानीय से पुलिस टीमें बनाकर पतारसी सुरागरसी एवं सकुशल बरामदगी हेतु थाना क्षेत्र में चारबाग रेलवे स्टेशन व आलमबाग बस स्टैंड समय करीब 15:30 बजे अमौसी रोड से गौरी की तरफ आते हुए मंदिर के समीप से सकुशल बरामद कर लिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षण संतोष कुमार आर्य के नेतृत्व मैं पुलिस टीम क्षेत्र में लगातार एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रही है। इसी दौरान थाना प्रभारी ने बड़ी सूझबूझ के साथ बच्चों को सकुशल बरामद कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। इसी क्रम में(मध्य) डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक, एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव,एसीपी विनय कुमार द्विवेदी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार आर्य, के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी सफलता।