ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव-दबंगों के हौसले बुलंद,दिनदहाड़े सीओ ऑफिस के सामने महिला अधिकारी को मारी गोली।मौके पर लोगो ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा।
सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित सिविल लाइन पश्चिम खेड़ा की रहने वाली महिला अमित कुशवाहा कानपुर आईईएफ गन फैक्ट्री में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं जिसकी शादी चार साल पहले रायबेरली थाना खीरो के तुगना गांव के रहने वाले चंद्रभान के साथ हुई थी। तभी से दोनों के बीच विवाद चल रहा है जिसका मामला कोर्ट में है सोमवार को रायबरेली कोर्ट में पति से तलाक मामले में गवाही लगी थी। हर साल पुरवा कोतवाली क्षेत्र के सीओ कार्यालय के सामने संत मीताशाह समाधि स्थल पर लगने वाले मेला में अमित कुशवाहा परिवार के साथ शामिल होने आती हैं। हर साल की भांति अमित कुशवाहा अपनी मां विजय लक्ष्मी और भाई अजय के साथ कार से पुरवा समाधि स्थल पर गयी हुई थी। उसी दौरान उसकी माँ और भाई मेले में खरीददारी कर रहे थे और वह कार में बैठी थी उसी समय एक युवक जिसका नाम गोकुल पुत्र राम किशुन निवासी बिल्हौर कानपुर आया और अमित कुशवाहा पर गोलियां चलानी शुरू कर दिया।जिससे दो गोलियां सिर और गले में लगने से अमित घायल हो गई।
उसी समय मौजूद ग्रामीणों ने युवक गोकुल को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। और महिला के परिजनों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुँचाया। हालात गम्भीर होने पर उसे हैलेट रेफर कर दिया गया। पुरवा कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ चल रही।
सूत्रों के अनुसार पुलिस मामला प्रेमप्रसंग का बता रही है।