कोमल गौतम
कानपुर:-जिलाधिकारी ने रात्रि लगभग 8:20 बजे उरसिला अस्पताल में डेंगू वार्ड एवं जनरल वार्ड का निरीक्षण किया एवं भर्ती मरीजों के परिजनों से वार्ता की गई निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और जिला को निर्देशित करते हुए कहा कि डेंगू एवं बुखार से पीड़ित चिकित्सालय गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित किया जाए।
बता दें कि मलेरिया मलेरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है बेमौसम बरसात के बाद शुक्लागंज उन्नाव कानपुर में डेंगू मलेरिया का खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों का ताता लगा हुआ है डॉक्टर भी लोगों से सावधान रहने की बात कह रहे हैं। अस्पतालों में दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है डॉक्टरों की मानें तो यह वायरल फीवर डेंगू मल्टी फिकेशन के जरिए ज्यादा मात्रा में फैल रहा है बीमार मरीज से स्वस्थ व्यक्ति को मच्छर द्वारा काटने पर है फीवर तेजी से फैल रहा है।