संवाददाता इरफान कुरैशी
राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) इलाक़े थाना ठाकुरगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता।आज दिनांक ,
8,11,22, को हत्या में फरार वांछित आरोपी अभियुक्त दिनेश सिंह ठाकुर पुत्र बाबू सिंह नि0 बाबा चाय वाले की दुकान बुद्धेश्वर भपटामऊ थाना पारा लखनऊ व मूल पता ग्राम बहुराज मऊ थाना बीघापुर जिला उन्नाव उम्र 52 वर्ष को घैला पुल के पास गिरफ्तार किया।मु0अ0स0, 381, 22 धारा, 147, 148, 149, 302, भादवि पंजीकृत किया। गिरफ्तार करके बड़ी सफलता प्राप्त हुई। थाना प्रभारी निरीक्षण थाना ठाकुरगंज की कमान संभाली है। वही अपराधियों के हौसले हुए पस्त।
गिरफ्तार कर के हाथ लगी बड़ी सफलता। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान छेडा है।तब से स्थित पुलिसकर्मी सक्रिय दिख रहे है। लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रहे है।
मालूम हो इसी क्रम में,डीसीपी (पश्चिम) एस चिन्नप्पा,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा,एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है।आज थाना ठाकुरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार यादव नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।