कोमल गौतम
महिलाओ को सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश सहित तहसील ब्लाक व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता को लेकर सुकन्या लाइफ केयर का लखनऊ कार्यालय पर किया गया शुभांरभ।
इस कार्यक्रम में आये दूर जनपदों के सभी साथियों का माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ पत्रकार एकता संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी सिंह के द्वारा किया गया जिसका संचालन एडवोकेट उमेश कुमार अस्थाना जी ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अस्मिता सिंह व बबिता सिंह जनपद गोरखपुर सोशल अवेयरनेस प्रोग्रामर ट्रेनर को राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश संगठन मंत्री के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सम्मान किया गया ट्रेनर के द्वारा जनपद कानपुर देहात कानपुर शहर कन्नौज उन्नाव फतेहपुर लखीमपुर खीरी लखनऊ पीलीभीत सहित कई जगहों से आई महिलाओ व पुरुषों को ट्रेनिंग दी गई जोकि महिलाओं में विभिन्न प्रकार के रोग संकृमण बच्चेदानी कैंसर गांठ जैसी समस्याओं के बारे में सेनेटरी पैड को लेकर बताया गया साथ ही सुकन्या लाइफ केयर सेनेटरी पैड की गुणवत्ता मार्केट से बिल्कुल अलग हटकर डेमो सहित दिखाया गया बेरोजगारी को लेकर भी एक सुनहरा अवसर ग्रामीण क्षेत्र की पढ़ी-लिखी महिलाओं लड़कियों के लिए भी बताया गया जो कि स्वयं आत्मनिर्भर होकर जागरूकता के साथ साथ इस काम को कर सकती है कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार एकता संघ प्रदेश संगठन मंत्री सुनील चौरसिया प्रदेश सचिव कौशल कुमार कोमल गौतम सचिन पांडे उन्नाव, रिंकी देवी सीमा देवी सोनी गौतम इमरान कुरैशी जनपद खीरी ,शिखा सिंह मैनाज जहां लखनऊ दिग्विजय मौर्य दुबग्गा अंकुश सिंह कानपुर पूनम फतेहपुर धर्मेंद्र कुमार कानपुर पूनम शुक्ला रीतू शुक्ला विजय शंकर शुक्ला अभिलाष मिश्रा लखनऊ पूजा शर्मा पीलीभीत दीपक गुप्ता सर्वेश कुमार मौर्य एस चक्रवर्ती दीपू दीक्षित अखिलेश आदि लोग काफी संख्या में मौजूद रहे