संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव:-विकास खंड सफीपुर की ग्राम पंचायत मुरादपुर के राजस्व ग्राम न्यामतपुर में स्वास्थ्य विभाग ने नाको, भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशो के क्रम में ,
आज अर्थात 3 नवंबर 2022 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सत्य प्रकाश द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया गया।स्वास्थ्य शिविर में सीएचसी सफीपुर के प्रभारी
चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर राजेश वर्मा की देख रेख में , चिकित्सको द्वारा 105 मरीजों को देखा गया और दवा का वितरण किया गया….
जिला स्तरीय चिकित्सक टीम द्वारा द्वारा 55 महिला और 32 पुरुष कुल 87 लोगो की कॉउंसलिंग कर टेस्टिंग की गई … स्वास्थ्य शिविर में 8 ब्लड शुगर 4 ब्लड प्रेशर के मरीजी पाए गए सभी को दावा उपलब्ध कराई गई..
शिविर में सी एच सी सफीपुर बी पी एम सचिन दिक्षित ,एस टी एस अमित सिंह ,कोल्ड चैन हैंडलर सचिन सिंह और जिला क्षय नियंत्रण केंद्र से डीपीसी विनोद कुमार यादव सहित स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे…