संवाददाता कोमल
कानपुर देहात:- ट्रक और वैगनआर में जोरदार भिड़ंत एक की मौत तीन घायल भोगनीपुर तहसील के अंतर्गत मूसानगर थाना क्षेत्र के बीआरडी डिग्री कॉलेज रसूलपुर एक मुगल रोड पर बने स्पीड ब्रेकर के पास घाटमपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मूसानगर से घाटमपुर की ओर जा रही वैगनआर में जोरदार टक्कर मारी जिससे एक 3 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई कार में सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं वही कार चालक कार में बुरी तरह से फसा , पुलिस व स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद वैगनआर चालक को वैगनआर से बाहर निकाला। एंबुलेंस की सहायता से कार चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया ।
ट्रक चालक मौके से फरार, वहीं मौके वारदात पर भारी पुलिस मौजूद रही।