उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

फंदे पर लटका मिला युवक का शव


ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा चौकी के अकरमपुर इलाके में मंगलवार की रात अमित सविता उम्र लगभग30 वर्ष पुत्र अशोक सविता ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करके साड़ी के फांसी लगा ली।देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर परिजनों को चिंता हुई। घरवालों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया परन्तु कोई आवाज नही आई। खड़की से कमरे के अंदर देखा तो फांसी पर लटका देख दंग रह गए। कमरे का दरवाजा बन्द होने के कारण परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर जांच पड़ताल के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, मृतक अमित सविता की शादी हो चुकी थी। उसकी दो छोटी-छोटी बेटियां हैं, मृतक के दो भाई और दो बहन हैं। चौकी प्रभारी संदीप मिश्र ने बताया कि युवक के खुदकुशी करने का कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। जांच पड़ताल की जा रही है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button