ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव:- बीघापुर थाना क्षेत्र के गाँव मे एक युवक को जहरीला कीड़ा काटने से मौत। थाना क्षेत्र के बैजनाथ खेड़ा निवासी 38 वर्षीय मजदूर ओमप्रकाश उर्फ दरोगा पुत्र पीतांबर की रात में खेत की रखवाली करते समय जहरीला कीड़ा काट लेने के चलते मौत हो गई।
मंगलवार रात ओमप्रकाशअन्ना पशुओं से खेत की रखवाली करने के लिए गया हुआ था । खेत में पशुओं को खदेड़ने के दौरान किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। कीड़ा काटने बाद तुरन्त घर वापस आया और घरवालों को कीड़ा काटने की बात बताई। ओमप्रकाश की पत्नी विजयलक्ष्मी ने बताया कीड़ा काटने के बाद चक्कर आने लगे थे तभी घरवाले ओमप्रकाश को हॉस्पिटल ले जा रहे थे और रास्ते मे ही ओमप्रकाश की मौत हो गयी।
घर में मौजूद बच्चे और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक ओमप्रकाश बटाई पर खेती का काम करता था। मृतक की दो पुत्रियां संध्या 15, प्रज्ञा 12 व एक पुत्र दिव्यांशु 10 वर्ष का है। मृतक के भाई प्रेम शंकर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उपनरीक्षक अबू मोहम्मद कासिम ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।