उत्तर प्रदेश बाराबंकी 28 /10/2022। सू0वि0। राजस्व वसूली से जुडे समस्त विभागीय अधिकारियों का दायित्व है कि दिये गये लक्ष्यों के अनुरुप वसूली सुनिश्चित करायें। यदि किसी भी विभागीय अधिकारियों द्वारा वसूली में शिथिलता बरती गयी तो निश्चित ही उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। और उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट लोक सभागार में वसूली से जुडे विभागीय अधिकारियों के साथ प्रवर्तन कार्यो, कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की गहन समीक्षा करने के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने दिया है। उन्होंने जोर देते हुऐ कहा कि राजस्व वसूली से ही सरकार द्वारा तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसलिए राजस्व वसूली को सभी विभागीय अधिकारी प्राथमिकता से लें और विशेष रुचि लेकर वसूली करके अपने लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि क्रमशः परिवहन विभाग, श्रम प्रवर्तन विभाग, खनन की वसूली लक्ष्य से कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रत्येक दशा में वसूली कर लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है। और बैठक में जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग की वसूली कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने वसूली में तेजी लाकर शत-प्रतिशत वसूली के निर्देश दिये। तथा उन्होने डग्गामारी बसों पर पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जनपद के बड़े बकायदारों को सूचीबद्ध करके शत-प्रतिशत वसूली करायी जाए। आबकारी विभाग को निर्देशित किया कि प्रवर्तन कार्य में तेजी लाकर अवैध नकली शराब रोकने हेतु कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के साथ टीम बनाकर वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। इसकी नियमित मॉनीटरिंग संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा की जाए। वन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि प्रायः देखा गया है कि पेड़ काटने की परमीशन में काफी शिथिलता बरती जाती है, जिससे लोग काफी परेशान होते हैं। उन्होने सख्त निर्देश दिए कि पेड़ काटने की परमिशन को नियमित नियमानुसार जारी किए जाए।
बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राकेश सिंह ने किया। और इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री मती एकता सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला आबकारी अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अभिहित अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला