संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में गुडम्बा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (उत्तरी) डीसीपी एस-एम कासिम आब्दी एवं एडीसीपी अभिजीत आर शंकर, एसीपी विजय राज सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में आज थाना गुडंबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 28,10,22 को तलाश वांछित अभियुक्तगणो को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई सामने वाली गली आदर्श कॉलोनी के मकान से रात में तार चोरी करने वाले चोर अपनी कार इंडिगो यूपी 32 एफ वी 3897 से जगरानी कटिंग की ओर से सर्विस लेन से राम धरम बताए हुए स्थान पर पुलिस बल के साथ पहुंच कर आने का इंतजार करने लगे तभी एक सिल्वर रंग की इंडिगो कार आती हुई दिखाई दी रोकने का इशारा दिया कार ड्राइवर भागने की कोशिश की थाना प्रभारी आलोक कुमार राय ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। हिरासत में लिया पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया अपना नाम सतेन्द्र कुमार द्विवेदी पुत्र शंभू रतन द्विवेदी नि0 आदर्श नगर एसआर स्कूल के पास कल्याणपुर पश्चिम थाना गुडंबा लखनऊ उम्र 34 वर्ष 2 शिवम गुप्ता उर्फ मुकुल द्विवेदी पुत्र महेंद्र गुप्ता थाना गुडंबा क्षेत्र में विभिन्न चोरी किए जाने की बात स्वीकार की जिनके कब्जे से चोरी के 2 किलो बिजली का तार दो सफेद धातु के सिक्के एवं 4000, नगद बरामद हुए। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना गुडम्बा प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।