
चंदौली । सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में चतुर्भुजपुर गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक विद्युत पोल से टकरा गई, जिससे बाइक सवार तीन युवकों (आकाश चौहान(25), अमित चौहान(19) और राजकुमार(20) ) की मौत हो गई।
दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक की इलाज के दौरान बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। तीनों युवक बहरवानी गांव के रहने वाले थे।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।