ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव:-वृद्ध का शव मिला कुए में।गुरुवार शाम को घर से निकले थे।परिजनों के ढूढने पर भी नही मिले।
दही थाना क्षेत्र के ग्राम मुर्तजा नगर निवासी श्यामलाल उम्र70 वर्ष पुत्र गयादीन का शव मिला घर के कुए में। गुरुवार की शाम को श्यामलाल घर से कही निकले थे देर रात तक घर वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन भी की थी।
श्यामलाल के भतीजे कृष्ण कुमार ने बताया कि मेरे चाचा शराब पीने के आदी थे और दिनांक 27.10. 22 गुरुवार को शाम के समय कहीं निकल गए थे उसके बाद में उन्हें आसपास ढूंढा था लेकिन कही पता नहीं चला तब आज घर के पास बने कुएं में झांका तो देखा कि श्याम लाल कुएं में पड़े हुए है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कुए से निकलवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दही थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह व एसआई अखिलेश यादव ने मौके पर आकर परिजनों ग्रामीणों से पूछताछ की।