संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान में अपराधियों की धरपकड़ मे(मध्य)इलाक़े थाना आलमबाग के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देशों द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23,10,22 को महिला द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति अभी अभी मुझे धक्का देकर मेरे गले से मेरी सोने की चेन तोड़कर नलखेड़ा रोड़ पर भागा है त्यौहार को देखते हुए वहां मौजूद थाना प्रभारी शिवशंकर को महिला ने उस व्यक्ति की सूचना मिलते ही राह पर चलते हुए व्यक्ति ने थाना प्रभारी से बताया साहब इधर भागता हुआ गया है थाना प्रभारी तुरंत उसी तरफ दौड़ पढ़े देखा व्यक्ति को भागते हुए थाना प्रभारी शिव शंकर ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया पूछने पर अपना नाम सचिन जयसवाल पुत्र प्यारेलाल ग्राम खमौरी थाना सदर कोतवाली जिला आजमगढ़ हालपता हंसखेड़ा डूडा कॉलोनी थाना पारा जनपद लखनऊ उम्र 34 वर्ष को थाना स्थानीय पर मु0अ0स0,288,22, धारा,392,411, भादवि में पंजीकृत किया। गिरफ्तार करके हाथ लगी बड़ी सफ़लता। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों का धर पकड अभियान छेड़ा है। जब से इस काम में पुलिसकर्मी सक्रिय दिख रहे है। लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रहे है। मालूम हो इसी के अन्तर्गत डीसीपी (मध्य) अपर्णा रजत कौशिक,एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी दिलीप कुमार सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसके तहत थाना आलमबाग प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।