संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस0 बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभिया में अपराधियों की धर पकड़ में बिजनौर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र के थाना बिजनौर के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत, आज दिनांक 21,10,22, को थाना स्थानीय पर मु0अ0स0,113,22, धारा,419,420,467,468,471,504,भादवि थाना बिजनौर लखनऊ की वांछित अभियुक्ता को पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर न्यायालय हिरासत में भेजा गया वादिनी डा0 प्रान्जल सिंह एच आर डायरेक्टर जिन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अपने अस्पताल विनायाक मेडिकेयर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने हेतु पुणे महाराष्ट्र स्थित प्रोटो इंजीनियरिंग कंपनी से उक्त 33 लाख बताई गयी। उक्त कंपनी मालिक सत्यनारायण पुत्री व निर्देशक श्रीमती रुपाली पुत्री कूटरचित प्रपत्र रेणुका ट्रांसपोर्ट कंपनी की फर्जी एल आर फोटो दिखाकर झूठी बात बताते हुए इनवाइस एवं ऐ बी दिल के दरिया मूल्यवान के साथ फंड करके 30 लाख हड़प लिया थाना प्रभारी राजकुमार पुलिस टीम गठित करके बड़ी सूझबूझ के साथ अभियुक्ता को गिरफ्तार करके हाथ लगी बड़ी सफलता। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियाें ने चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है, और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। इसी क्रम में(मध्य),डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक,एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव,एसीपी विनय कुमार द्विवेदी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना बिजनौर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार,के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्ता को गिरफ्तार कर के जेल भेजने की कार्रवाई की गई।