संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) स्थित बग्यामऊ अंसल एपीआई में संगठन की मासिक अहम बैठक संपन्न हुई।बैठक में किसानों की गम्भीर समस्याओं एवं सरकार द्वारा लगातार लाए जारहे किसान विरोधी कानूनों के विरोध में किसानो ने अपना विरोध दर्ज कराया तथा किसानो की अन्य समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। तथा संगठन के पदाधिकारियों ने एक दूसरे को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया। उक्त मासिक पंचायत में प्रदेश उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, मण्डल अध्यक्ष राजेश सिंह, मण्डल महामंत्री सुनील शुक्ला, जिलाध्यक्ष किशोरी लाल, प्रवक्ता आलोक वर्मा, तेज तर्रार महानगर अध्यक्ष तौकीर फरहत, तथा तहसील एवं ब्लॉक के सभी पदाधिकारी एवं सैकड़ों किसानों एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। तथा सभी ने अपनी समस्या एवं विचार रखें।