संवाददाता प्रवीन तिवारी
उन्नाव:-ग्राम सभा खेरवा अला दादपुर में किसान मजदूर बुजुर्ग लोग अपने आप को ठगा सा महसूस करते हैं गांव के लगभग 90 परसेंट बुजुर्ग लोगों को पेंशन नहीं मिलती और विधवा महिलाएं व दिव्यांग लोग भी सरकारी पेंशन से वंचित हैं।
बिजली विभाग की भी लापरवाही-
गांव में ट्रांसफार्मर का तार टूट गया है गांव के लोग बांस लेकर तार को ट्रांसफार्मर में टच करते हैं और लाइट आ जाती है इस कारण जानमाल का खतरा बना रहता है यहां बिजली के खंभों में लाइट तो लगी है पर जल्ती कभी नहीं कुछ खंभों की लाइटें दबंग किस्म के लोग ने उतार कर अपने पास रख लिया है
सरकारी योजनाओं से वंचित है यहाँ के लोग-
सरकार की योजनाएं तो बहुत हैं पर इस क्षेत्र के लोग इससे वंचित है।यहां के ग्राम सचिव लेखपाल प्रधान अपनी मनमानी करते हैं इस कारण क्षेत्र की गरीब जनता वंचित है।
जोकि सही मायने में योजनाओं के पात्र हैं उनको नहीं मिल पाती है योजनाएं। यहां के जनता की स्थिति बहुत दयनीय है राजधानी से मात्र 50 किलोमीटर की दूरी पर यह अव्यवस्था फैली हुई है गांव के लोगों के अंदर बहुत रोष उत्पन्न है।