उत्तर प्रदेश के मैगलगंज – खीरी में भारतीय किसान यूनियन (अवध) संगठन कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला श्यामू के नेर्तत्व में बिजली विभाग,राजस्व विभाग,पुलिस विभाग, खनन विभाग, परिवहन विभाग, विकास विभाग अवारा पशु किसानों की बिभिन्न समस्या को लेकर आज 17 वें दिन भी लड़ैती देवी पम्प नेशनल हाईवे 24 के निकट जारी अनिश्चितकालीन धरना बैठे 3 सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई भी सक्षम अधिकारी नही पहुंचा और किस अनहोनी का राह देख रहा है जिला प्रशासन जब पत्रकारों ने किसानों का हाल जाना तो देखा कि मौत के किनारे लेटे किसान इतने गैर जिम्मेदार कैसे हो सकता जिला प्रशासन।
किसान नेता श्यामू शुक्ला ने कहा जब तक समस्या का निस्तारण नही हो जाता तब तक हम हटने वाले नही और लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ के किसानों ने तैयारी शुरू कर दी जल्द विशाल किसान पंचायत होगी।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला