संवाददाता कोमल गौतम
उन्नाव:-नगर में मां भगवती का विशाल जागरण एवं भंडारा कार्यक्रम कल दिनांक 21 अक्टूबर दिन शुक्रवार को होने जा रहा है ।जिसमें मशहूर गीतकार *लखबीर सिंह लक्खा* आ रहे हैं कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए क्षेत्र के नगर वासियों से अपील की गई है कि भारी से भारी संख्या में पहुंचे और मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त करें।
मां भगवती के विशाल जागरण को लेकर तैयारियां जोरों से की जा रही है।
अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश गुप्ता जी ने बताया कि नगर की सारी जनता आमंत्रित है और वह यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि लगभग 20 से 25000 लोग जागरण में शामिल होंगे। अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश गुप्ता जी ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन से परमिशन करवाने के साथ ही सभी जिला अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। उनके आने पर बैठने की व्यवस्था कर रखी हैं
अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश गुप्ता जी ने यह भी बताया कि मां भगवती के जागरण को कुशल व सफल बनाने के लिए जो इंतजाम की आवश्यकता पड़ रही है वह सभी कुशलतापूर्वक करवाए जा रहे हैं। नगर की जनता के लिए पानी की व्यवस्था के लिए पानी के टैंकर भी मंगवाए गए हैं जनता को बैठने में कोई परेशानी ना हो इसलिए रोड के आसपास के आसपास सारी सफाई करवा दी गई है तथा सभी नगर वासियों से यह आग्रह किया कि कुशलता के साथ आकर मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त करें।