संवाददाता कोमल
कानपुर :-
पूरा मामला थाना गुजैनी क्षेत्र के गुजैनी बाईपास हाईवे का है
जहां गाड़ी नंबर यूपी 75 B T 3110 गाड़ी इटावा की तरफ से लखनऊ की तरफ जा रही थी। अचानक गाड़ी पलट गई जिसे देख वहां के राहगीरों ने आनन-फानन में थाना गुजैनी को सूचना दी तथा डायल 112 पर भी सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपने दल और बल के साथ हाईवे पर पहुंचे।घटनास्थल पर पहुंचते ही तत्काल प्रभाव से बचाव कार्य जारी किया। ।गाड़ी के चालक को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है थाना प्रभारी गुजैनी ने बिना देर किए गाड़ी व ड्राइवर को सुरचित निकला।और तुरंत थाना प्रभारी जेसीबी मांगा कर गाड़ी में लदा हुआ फॉर्च्यून तेल को सुरक्षित एक तरफ करवाने में लगे हुए हैं ।