संवाददाता कोमल गौतम
उन्नाव-यूपी एसएससी पेट का आज दूसरे और आखिरी दिन एग्जाम था
Upsssc pet के पेपर की डेट 15-16 निर्धारित थी जिसमें कल 15 को लगभग 6 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे
आज दिनांक 16 अक्टूबर को भी सभी स्टेशनों, बस स्टैंड और ट्रेनों में हद से ज्यादा तादाद में विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ी दिखी जिसके चलते अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज भी काफी ज्यादा तादाद में बच्चों का एग्जाम छूटा होगा ।
कानपुर रेलवे स्टेशन पर उमड़ी छात्रों की भारी भीड़ को देखते हुए चलाई गई कई स्पेशल ट्रेनें।
जनपद उन्नाव में भी चल रहे प्रारंभिक परीक्षा 2022 को दृष्टिगत रखते हुए अपर जिलाधिकारी उन्नाव नरेंद्र सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव शशि शेखर सिंह द्वारा थाना कोतवाली सदर क्षेत्रातर्गत स्थित परीक्षा केंद्र श्याम कुमारी सेठ बाल निकेतन नेहरू बालिका इंटर कॉलेज जी नाथ जी दयाल बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरा, प्रवेश चेकिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को जांचा गया