संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव-प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा PET 2022 के परीक्षार्थियों के आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव आशुतोष शुक्ला द्वारा देख रेख रेलवे स्टेशन उन्नाव में व्यवस्थाओं में विशेष रुप से ध्यान रखा गया। उन्नाव पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। सभी परीक्षार्थियों को उनके स्थान पर पहुंचाने हेतु की गई व्यवस्था। लगभग 40हजार परीक्षार्थी अलग-अलग शहर से उन्नाव में परीक्षा देने आए थे। रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखा गया। सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम। भीड़भाड़ के माहौल में स्टेशन पर कई जगह सेल्फी लेते हुए परीक्षार्थी दिखे। किसी भी प्रकार की कोई हरकत ना होने पाए इस लिए प्रशासन के कड़े इंतजाम किए गए। अहर्ता परिक्षा में कोई हरकत ना होने पाए और परिक्षा अच्छे से संपन्न हो सके इसीलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।