संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव -गंगाघाट भू माफियाओं द्वारा खुद की जमीन कब्जा होते देख डिप्रेशन में आया युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की मामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर निवासी शेखर निषाद की पुश्तैनी जमीन पोनी रोड में है जिसको कुछ भू माफिया अवैध रूप से कब्जा कर रहे है जिसके चलते युवक ने इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री व उन्नाव के आला अधिकारियों को अवगत कराया था वही माननीय उच्च न्यायालय का ने उक्त जमीन के लिए आदेश भी पारित किए थे अतः माननीय न्यायलय उन्नाव में उक्त जमीन का मुकदमा भी विचाराधीन है मगर जब कोई ठोस कार्यवाही प्रशासन की तरफ से नही हुई और आय दिन पीड़ित की जमीन पर भू माफिया कब्जा करते ही जा रहे थे जब की सारे साक्ष पीड़ित के पास थे जिसकी वजह से पीड़ित काफी दिनों से परेशान रहता था आज सुबह फिर युवक अपनी पुश्तैनी जमीन पर गया तब पुनः कब्जा होते देख पीड़ित युवक डिप्रेशन में आ गया और आत्महत्या करने के लिए निकल पड़ा अज्ञात की सूचना पर पीड़ित युवक को सकुशल बचा लिया गया है अब देखना ये है की शासन प्रशासन पीड़ित युवक की क्या सहायता करता है