उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेलखनऊ

आज क्षत्रिय चेतना परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ में विजयदशमी समारोह का आयोजन श्रीपति लान, मां चन्दिका देवी मार्ग पर किया गया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज क्षत्रिय चेतना परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा विजयदशमी समारोह का आयोजन श्रीपति लान, मां चंद्रिका देवी मार्ग, बक्शी का तालाब लखनऊ में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय दिनेश प्रताप सिंह, मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ,अतिविशिष्ट अतिथि माननीय डॉ महेंद्र सिंह पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, एमएलसी माननीय अंगद सिंह व माननीय पवन सिंह चौहान एमएलसी /चेयरमैन एसआर ग्रुप विशिष्ट अतिथि श्री प्रदीप कुमार सिंह एडवोकेट पूर्व उपाध्यक्ष व सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश , श्री विजय प्रताप सिंह महामंत्री अवध क्षेत्र नगर पंचायत अध्यक्ष बीकेटी अरुण सिंह गप्पू ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामेंद्र सिंह मोनू उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षत्रिय चेतना परिषद के संरक्षक बाबू सिंह ने की उसके उपरांत मुख्य अतिथि माननीय दिनेश प्रताप सिंह व अति विशिष्ट अतिथि माननीय डॉ महेंद्र सिंह द्वारा हाई स्कूल एवं इंटर के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इसी क्रम में बीकेटी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित क्षत्रिय समाज के महामंत्री श्री शैलेंद्र कुमार सिंह संजय, उपाध्यक्ष पौरुष सिंह सयुक्त मंत्री मानवेद सिंह बच्चा, सदस्य रणजीत सिंह ,अंकुर सिंह चौहान एवं डॉक्टर अजय प्रताप सिंह चौहान, डॉक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर श्री श्याम सिंह ,डॉ श्री राम कुमार सिंह, पत्रकार बंधुओं में नागेंद्र बहादुर सिंह, रत्नेश सिंह, ऋतुराज सिंह, श्रीमती ममता सिंह ,अजय सिंह, अनिल सिंह एवं अन्य सम्मानित सदस्यों का सम्मान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया ।

मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया आप सभी श्री राम के वंशज हैं आप सभी को उनकी मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करना है और आज जो क्षत्रिय चेतना परिषद के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार सिंह द्वारा कार्य किया गया है यह बहुत ही सराहनीय है यह श्री रामचंद्र जी के आदर्शो पर चलकर क्षत्रिय समाज को एकजुट करने में लगे हुए हैं उन्हें मैं इस मंच के माध्यम से बधाई देता हूं और इस कार्यक्रम में सभी क्षत्रिय बंधुओं ने अपना सहयोग किया एवं क्षत्रिय चेतना परिषद के सम्मानित पदाधिकारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका एवं भागीदारी निभाई सभी बधाई के पात्र हैं डॉ महेंद्र सिंह द्वारा कहा गया कि हम सूर्यवंशी और चंद्रवंशी हैं जो पूरे संसार को प्रकाशित करता है और प्रभु राम की संतान हैं उनका अगर हम स्मरण कर ले तो हमें कोई भी बीमारी हमारा कुछ नहीं कर सकती हमें बुखार में बुखार की दवा खाने की जरूरत नहीं है प्रभु राम का स्मरण करने से ही हमारी बीमारियां दूर हो सकती हैं लेकिन हम एक सच्चे मन से उनको याद करें उनके मार्ग पर चलने की जरूरत है आज क्षत्रिय चेतना परिषद के द्वारा जो कार्यक्रम ,सम्मान समारोह किया गया यह बहुत ही सराहनीय कार्य है सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं ।क्षत्रिय चेतना परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार सिंह ,महामंत्री उदय भान सिंह भदोरिया, मंत्री आशीष कुमार सिंह एडवोकेट, उदय प्रताप सिंह, कमलेश कुमार सिंह ,राज बहादुर सिंह क्षत्रिय चेतना परिषद युवा के अध्यक्ष अंशुमान सिंह ,अजय प्रताप सिंह, एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य अति विशिष्ट एवम विशिष्ट अतिथियों को माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

मंच का संचालन श्री योगेश सिंह कुशल कवि व प्रभात सिंह द्वारा किया गया सम्मान मे समारोह कृष्ण पाल सिंह, हिम्मत बहादुर सिंह, रंजीत सिंह ,अनुज सिंह, सामंत सिंह ,ज्ञानेंद्र सिंह ,शिव बहादुर सिंह, देवी सिंह एड ,कमल सिंह , एवं सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।कार्यक्रम स्थल श्रीपती लान के मालिक संजेस सिंह चौहान का बहुत बड़ा योगदान रहा जिनको क्षत्रिय चेतना परिषद धन्यवाद दिया गया।

माननीय पवन सिंह चौहान, अरुण सिंह गप्पू अध्यक्ष नगर पंचायत बीकेटी, रामेंद्र सिंह मोनू ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख बी के टी , मानवेंद्र सिंह, यशपाल सिंह चौहान ,राकेश सिंह चौहान के विशेष सहयोग से कार्यक्रम को सफलता मिली। क्षत्रिय चेतना परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कभी एवं कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्री योगेश सिंह चौहान हुआ मृत्युंजय सिंह चौहान एडवोकेट तथा टैक्स बार के अध्यक्ष श्री शेर बहादुर सिंह एवं लखनऊ से आए हुए अधिवक्ता भानु सिंह, दीपक सिंह स्वतंत्र कुमार सिंह चौहान, आदि का सम्मान किया गया।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button