संवाददाता इरफान कुरैशी
राजधानी लखनऊ के (पूर्वी) इलाक़े थाना आशियाना के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर के दिशा निर्देशों पर चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत दिनांक 16,10,22, को मुखबिर की सूचना पर रेलवे अण्डर पास के शहीद पथ के पास अवैध स्मैक बेच रहा 1 अभियुक्त मन्नान मनिहर पुत्र पिस्सन मनिहर नि0 औरंगाबाद जागीर थाना आशियाना जनपद लखनऊ उम्र 33 वर्ष को मय 70 ग्राम स्मैक के सात गिरफ्तार किया।मु0अ0स0,490,22, धारा,8,21, एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया। गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों का धर पकड़ अभियान चलाया गया है। स्थित पुलिस भी सक्रिय दिख रहे है। लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रहे है। मालूम हो इसी क्रम मे (पूर्वी) डीसीपी सुश्री प्राची सिंह, एडीसीपी सय्यद अली अब्बास, एसीपी अनूप कुमार सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की गई कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसके तहत आज थाना आशियाना प्रभारी निरीक्षण अजय प्रकाश मिश्रा नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की है।अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।