संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव-बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद के समीप लखनऊ मार्ग पर दो बाईकों की हुई आमने सामने से भिड़ंत । जिसमे एक युवक की मौत हो गयी और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।सुचना मिलने पर बांगरमऊ पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
म्रतक छात्र नवनीत कुमार पुत्र प्रेम कुमार फतेहपुर के शकूरबाद का है। नवनीत अपने दो दोस्तों सरोजनीनगर मोहल्ला निवासी अमजद पुत्र युनुस व अतरधनी गांव निवासी अमन पुत्र रामनरेश के साथ स्कूल जा रहा था।तीनो छात्र बांगरमऊ में आर डी एस स्कूल में पढ़ते थे।उसी समय मुस्तफाबाद के समीप सामने से आ रहे बाइक सवार दिनेश पुत्र कमलेश निवासी चकपीरनगर से तीनों युवकों की बाइक जा भिड़ी।हादसे में चारो युवकों को गंभीर चोटें आई।जिला अस्पताल ले जाते वक्त नवनीत की मौत हो गयी। मृतक नवनीत चार भाई व तीन बहन हैं। बड़ा भाई सूरज, विकास तथा मृतक नवनीत और देवा तथा प्रिया, पारुल व सपना। घटना की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।