उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार स्थित शारदा अपार्टमेंट में मिस एण्ड मिसेज जॉर्जियस सैलून एण्ड स्पा का उद्घाटन मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा तथा रेखा शर्मा के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सैलून की डायरेक्टर सरिता त्रिपाठी ने बताया कि इस सैलून के माध्यम से केवल महिलाओं को फेशियल, स्पा, हेयर कट, हेयर कलरिंग आदि सेवाएं उपलब्ध होंगी तथा सैलून के अतिरिक्त महिलाओं को उनके निवास स्थान पर भी यह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।
सभी ग्राहकों को संतुष्टि ही हमारा ध्येय है। इस अवसर पर सरिता त्रिपाठी ने बताया कि डांसेशन स्टूडियो की दो शाखाएं भी चल रही हैं जिसके माध्यम से बच्चों, महिलाओं तथा युवतियों को भारतीय व पाश्चात्य नृत्य, योग आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। गोमतीनगर विस्तार में मिस एण्ड मिसेज जॉर्जियस सैलून एण्ड स्पा के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि रूप कुमार शर्मा ने सैलून की डायरेक्टर सरिता त्रिपाठी, अरविन्द त्रिपाठी तथा सभी सभी स्टाफ को बधाई दी तथा शारदा अपार्टमेंट आवासीय समिति की सचिव श्रीमती अनीता तिवारी के सहयोग की सराहना की।
इस अवसर पर शारदा अपार्टमेंट आवासीय समिति की सचिव श्रीमती अनीता तिवारी, गीता त्रिपाठी, दीक्षा, अरविंद त्रिपाठी, नीलम मिश्रा, रेनू तिवारी, रावेंद्र, अभिषेक, अनिमेष, योगेन्द्र, भूमि, रवि पाल, लवलेश, शालिनी सिंह, सुमन, संगीता मिश्रा, शालिनी श्रीवास्तव, नीतू, सुमन लता, कुसुम वर्मा, ममता, दीप्ति, वर्षा सिंह, शालिनी, शोभना, प्रतिमा, अनन्या शर्मा, गुड़िया, मीनाक्षी तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला