संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।
मलिन बस्ती जो की बीस सालो से एक ही जगह पर बनी हुई है। यहां ढोलक बनाने का कार्य करने वाले लोगों का बसेरा होता है। तकरीबन चार सौ से अधिक की जनसंख्या वाली यह बस्ती पिछले चौबीस घंटे से ज्यादा हुईं। बारिश में डूब चुकी है। जिसके के कारण इनके पास पका भोजन नहीं मिल पा रहा है और न हीं इनको रहने का स्थान ।सभी की मांग है की जिला प्रशासन इनकी मदद के लिए आगे आए।इन सभी से बात करने पर पता चला की अभी तक इनकी मदद के लिए कोई नहीं पहुंचा है ।इन लोगों को रहने का इंतजाम दूसरी जगह किया जाए।खाने पीने की व्यवस्था की जाए ।राहत सामग्री तुरंत पहुंचाई जाए।