सचिन पांडेय संवाददाता
उन्नाव
बिछिया ब्लॉक के ग्राम तौरा में आज धूम धाम से १२ रबी उल अव्वल का जूलूस निकाल गया हाजी मासूम शेख जिसमें गांव के बहुत से लोग मौजूद रहे । फैयाज खान ,इजरायल उल खान , हाफिज मोइन खान साहब व मस्जिद के पेशे इमाम मौलाना मोइनुद्दीन साहब की सरपरस्ती में यह जुलूस निकाला गया। ग्राम तौरा के कोटेदार राजन बाजपेई व महिला मोर्चा की अध्यक्ष संध्या ने मस्जिद के इमाम साहब को मिठाई देकर सम्मानित किया। हाजी मामस शेख रहीम बकस सान जुलूस बहुत शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक के साथ ग्राम तौरा से निकल कर सुल्तानपुर होते हुए मदन खेड़ा मऊ पहुंचा और वहां से फिर वापस होकर बाजार होते हुए पूरे गांव दस्त करने के बाद बहुत ही सम्मान पूर्वक हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल दी गई। हिंदू मुस्लिम मिलकर इस जुलूस में शामिल हुए और खुशी से त्यौहार मनाया।