उत्तर प्रदेश की राजधानी में आज दिनांक 09/10/2022 को त्यौहार जुलूस-ए-मोहम्मदी के समय शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक हृदेश कुमार जनपद लखनऊ ग्रामीण द्वारा क्षेत्र में भ्रमण सील रहकर थाना निगोहाँ क्षेत्र के कस्बा निगोहाँ, मीरनपुर व थाना मलिहाबाद क्षेत्र में कसमंडी चौकी एवं कस्बा मलिहाबाद में ही स्थित जामा मस्जिद सहित कई स्थानों पर शांति व्यवस्था हेतु लगाई गई ड्यूटीओं को चेक किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए गए, इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ ग्रामीण द्वारा जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस बल की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था हेतु जनपद में ड्यूटी लगाई गई है, कई क्यूआरटी गठित की गई है । क्यूआरटी एवं सभी थाना प्रभारी तथा क्षेत्राधिकारीगण क्षेत्र में भ्रमण शील रहने हेतु विशेष निर्देश भी दिए गए हैं।
Check Also
Close