सचिन पाण्डेय संवाददाता
उन्नाव
अचलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बेथर में कच्चे मकान की छत गिरने से सुशीला 75 वर्ष की महिला की मौके पर मौत। वृद्धा कच्ची कोठरी में सोयी हुई थी। लगातार बारिश के कारण कोठरी की दीवाल गिरने के कारण सो रही वृद्धा के ऊपर छत गिरने से वह दब गई ।पड़ोस के लोगो ने बाहर निकाला।तब तक वृद्धा की मौत हो चुकी थी।
वृद्ध महिला के तीन पुत्र थे। मौके पर नायब तहसीलदार मंजुला मिश्रा व लेखपाल सत्यम शर्मा आकांशा मिश्रा ग्राम प्रधान मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।