संवाददाता इरफान कुरैशी लखनऊ
राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में वज़ीरगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) इलाक़े थाना वज़ीरगंज के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 4,10,22,को थाना वजीरगंज पुलिस टीम द्वारा शातिर वाहन चोर सलमान उर्फ राजा पुत्र अकबर अली नि0 200,31, राजा बाजार बाग मक्का तकिया थाना चौक लखनऊ उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल बरामद हुई।मु0अ0स0,293,22, धारा,379,411,भादवि पंजीकृत किया। गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है,और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
इसी क्रम में ,डीसीपी चिन्नप्पा, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी योगेश कुमार, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है, इसी क्रम में थाना वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता,अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।