संवाददाता इरफान कुरैशी लखनऊ
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में कृष्णानगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र के थाना क्रष्णानगर के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 1,10,22 को थाना स्थानीय पर मु0अ0स0,458,22, धारा,307, भादवि में वांछित चल रहा एक शातिर अभियुक्त मनीष थारू पुत्र खुल्लर थारू नि0 554,ख228, विशेश्वरनगर थाना कृष्णा नगर जनपद लखनऊ उम्र 26 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर मंडलश्रर मंदिर के पास से विशेश्वरनगर रात्रि समय 21,20, बजे गिरफ्तार हाथ लगी बड़ी सफलता। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारअभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है, और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
मालूम हो कि इसी क्रम में (मध्य) ,डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक, एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है।जिसमें आज थाना कृष्णानगर प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय,की नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर के जेल भेजने की कार्रवाई की गई।