
श्रावस्ती । सिरसिया क्षेत्र के ग्राम डोमाई निवासी अंशु पुत्री मदारी 15 व अर्चना देवी पुत्री लहरी उर्फ पाटनदीन 14 वर्ष रविवार सुबह बकरी चराने के लिए गई थी। दोनों बालिकाएं नहाने के लिए तालाब में कूद गई। नहाते समय दोनों तालाब के गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। आस पास के बच्चे भागते हुए गांव पहुंचे और लोगों को घटना की जानकारी दी। लोगों ने तालाब में कूदकर दोनों बालिकाओं को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।