संवाददाता इरफान कुरैशी।।
राजधानी लखनऊ आगामी त्योहारों के मद्देनजर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने कसी कमर। पश्चिम डीसीपी डॉ एस चन्नपा ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ निकाला फ्लैग मार्च। अमीनाबाद झंडे वाले पार्क से लेकर ऐशबाग ईदगाह तक किया गया फ्लैग मार्च। संवेदनशील इलाकों में पुलिस लगातार कर रही निगरानी। ड्रोन कैमरों के ज़रिए भी रखी जा रही नज़र। दुर्गा पूजा, दशहरा,12 रबी-उल-अव्वल, के मद्देनजर पश्चिम ज़ोन में किये गए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम। देर रात पश्चिम डीसीपी एस चिन्नप्पा, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिंह, एसीपी योगेश कुमार, एसीपी इंद्रजीत सिंह, अमीनाबाद थाना क्षेत्र पहुंचे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने वहीं थाना अमीनाबाद प्रभारी कृष्ण वीर सिंह मुस्तैद रहते नजर आए भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गस्त करते नजर आए। अमीनाबाद क्षेत्र में अराजक तत्वों पर पैनी निगाह रखे हैं पुलिस। देर रात हुड़दंग मचा रहे युवकों से भी पूछताछ कर रही है पुलिस ।
थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में सक्रिय दिखा दिये। जाम को संज्ञान में लेकर थानाध्यक्ष कृष्ण वीर सिंह, तहत अभियान चलाकर बडीं संख्य दौरान अमीनाबाद थानाध्यक्ष कृष्ण वीर सिंह ने हुड़दंग मचा रहे युवकों को हिदायत दी।