उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी शनिवार की सुबह करीब दस बजे पहुँच गये है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से 5जी सेवा को लॉन्च कर रहे हैं। सीएम योगी वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से वर्चुअल माध्यम से इस आयोजन में जुड़े। लखनऊ समेत देश के 13 शहरों को आज से 5जी सेवा मिलने जा रही है।
इस मौके पर सीएम ने कहा- 5 जी दुनिया की तस्वीर बदल देगी। वाराणसी पहुँचने के बाद वह यहां से कार से सर्किट हाउस गए। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भारतीय दूरसंचार विभाग की ओर से 5जी सेवाओं की लॉन्चिंग प्रोग्राम है।
अहमदाबाद, बेंगलुरु ,चंडीगढ़ , चेन्नई , लखनऊ , मुंबई , दिल्ली , गुरुग्राम , जामनगर , कोलकाता , गांधीनगर,हैदराबाद और पुणे इन 13 शहरों में आज से 5 जी की सेवा शुरू हो जाएगी।