रायबरेली । जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत चिन्हित लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें विगत एक सप्ताह में आशा, ए0एन0एम0, आयुष्मान मित्र एवं पंचायत सहायकों के माध्यम से 9217 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराये जाने हेतु के0वाई0सी0 किया गया है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्रति परिवार प्रतिवर्ष रु0 पांच लाख का निशुल्क चिकित्सकीय उपचार प्रदान किया जाता है, योजना में रोगी आयुष्मान भारत से सम्बद्ध देश के किसी भी चिकित्सालय में रु0 पांच लाख तक का निःशुल्क उपचार प्राप्त कर सकता है। इसमें सामान्य रोगों के साथ ही साथ जटिल बीमारियों जैसे हृदय रोग, किडनी रोग, न्यूरो सर्जरी एवं किडनी प्रत्यारोपण इत्यादि का भी उपचार किया जाता है। योजनान्तर्गत सभी लाभार्थियों से अनुरोध है कि जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों पर पंचायत सहायकों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है जहाँ पर लाभार्थी प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज यथा राशन कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री पत्र, श्रम कार्ड अवश्य लेकर जाये।