उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण बारिश से पीड़ित झोपड़पट्टियों में रहने वाले चयनित 30 गरीब परिवारों को इंडियन रेड क्रास सोसाइटी, लखनऊ शाखा द्वारा विनय खंड 5, (रेलवे लाइन के किनारे), टी. सी. आई सेंटर के पीछे, गोमती नगर, लखनऊ में तारपोलिन और नहाने वाली साबुन का वितरण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लखनऊ शाखा के चेयरमैन ओम प्रकाश पाठक ने किया।
इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य रूप कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, जितेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार शर्मा, आशा सिंह, हेमा गुप्ता, कार्तिका माथुर तथा कार्यालय सचिव शिवाकांत मिश्रा ने भी तारपोलिन तथा नहाने वाले साबुन का वितरण किया। पात्र परिवारों का चयन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य रूप कुमार शर्मा, जितेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर इण्डियन रेड क्रास सोसाइटी के चेयरमैन ओम प्रकाश पाठक ने बताया गया कि झोपड़पट्टियों में रहने वाले गरीब परिवारों को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा जगह-जगह पर तारपोलिन तथा साबुन वितरित किया जा रहा है और आगे भी जरूरतमंद लोगों को कैंप लगाकर प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर बच्चों को प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा फल भी वितरित किए गए।