उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सिविल लाइंस के अगवानपुर निवासी एक तांत्रिक ने कोरियर कंपनी के स्वामी से 25 लाख रुपये ठग लिए। तांत्रिक ने व्यापारी को झांसा दिया था कि उसके घर की जमीन फटेगी और सोना निकलेगा। लेकिन न तो जमीन फटी और न ही उन्हें सोना मिला। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को हिरासत में ले लिया है।
व्यापारी रिफाकत अमरोहा के नोगांवा सादात निवासी हैं। वह दिल्ली में रहकर कोरियर कंपनी चलाते हैं। आरोप है कि तांत्रिक ने रिफाकत को झांसा दिया कि अगर वह उसे रुपये दें तो वह तंत्र क्रिया करेगा। जिससे उनके घर की जमीन फटेगी और सोना निकलेगा।
कुछ माह पहले उनकी मुलाकात अगवानपुर निवासी तांत्रिक से हुई थी।
पहले तो तांत्रिक ने बोला की वह रातों रात मालामाल हो जाएंगे। आरोपी ने धीरे-धीरे कोरियर कंपनी के स्वामी से 25 लाख रुपये ठग लिए। रुपये देने के बाद भी व्यापारी को कोई लाभ नहीं हुआ। तब उन्होंने तांत्रिक पर रुपये देने का दबाव बनाया तो आरोपी धमकाने लगा कि वह ऐसी तंत्र क्रिया करेगा।
जिससे व्यापारी बर्बाद हो जाएगा और उसकी मृत्यु तक हो जाएगी। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइंस थाने में की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है