सहारनपुर। नकुड़ थाना क्षेत्र के सढोली गांव में सोमवार को एक बुजुर्ग की लाश मिली । पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या की गई थी ।
पुलिस द्वारा जब जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि बुजुर्ग ने ये जमीन अपनी पोती की शादी कराने के लिए बेची थी। लेकिन पोते सोनू की उन पैसों पर बुरी नजर थी। वह अपने दादा से कई बार पैसे की मांग कर रहा था। लेकिन वे हर बार देने से इनकार कर देते थे। जिसके बाद सोनू ने रविवार रात शराब के नशे में धूत होकर अपने दादा का गला दबाकर हत्या कर दी।
दादा की हत्या को लेकर सोनू के चचरे भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाी थी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने जब सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो शुरुआत में उसने बताने में आना-कानी की लेकिन जब कड़ाई से पूछा गया तो सच का पता चला की ।