आजमगढ़ । सरायमीर थाना क्षेत्र के कबीर अहमद ने अपनी बेटी हेना बानो का निकाह महुआ कलां के रहने वाले शाह आलम के साथ साल 2017 में की थी। पीड़िता ने बताया कि निकाह के कुछ दिनों बाद हीससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। शौहर आए मारपीट करता था। एक दिन ससुराल के लोगों ने घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता मायके में ही रहने लगी।
पीड़िता ने बताया कि 14 सितंबर को पति ने वाट्सएप एपर तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद उसने पति शाह आलम, सास बदरून निशा, जेठ सलीम और ननदोई शमशाद के खिलाफ दहेज को लेकर मामला दर्ज कराया। दीदारगंज थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज कर सभी पर कार्रवाई करने की तैयार की जा रही है।