रायबरेली 13 सितंबर, 2022 । उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मा0 मंत्री श्री जितिन प्रसाद, प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल एवं संसदीय कार्य, चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उ0प्र0 मा0 राज्य मंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने जनपद रायबरेली भ्रमण कार्यक्रम के दौरान हरचन्दपुर के सिरसा घाट मार्ग (अ0जि0म0) के किमी0 1 में चौड़ीकरण एवं सुदृणीकरण कार्य, लम्बाई 0.970 किमी0, लागत-293.95 लाख, कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड द्वारा कार्यो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा।
सी दौरान उन्होंने थाना हरचन्दपुर में 32 कर्मियों हेतु हॉस्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण, लागत-134.73 लाख, कार्यदायी संस्था-लो0नि0वि0 निर्माण खण्ड-2 के भौतिक विकास के परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को विकास एवं निर्माण कार्यो में मानक व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर निर्माण कार्यो को पूर्ण करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिये।