कन्नौज । दरअसल इंदरगढ़ थाना के उदय्यापुर गांव में एक युवक का अपनी ही पत्नी की बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों चोरी-छिपे मिला करते थे। दोनों का प्रेम-प्रसंग परवान चढ़ रहा था, लेकिन इसकी घर में तो दूर खुद की बीवी को भी भनक नहीं लगी। इसी बीच शनिवार को युवक अपनी साली से मिलने अपनी ससुराल पहुंच गया। इस बार युवक पकड़ा गया। साली के साथ जीजा को देखकर घर वालों ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को मंदिर लाया गया यहां दोनों की शादी करा दी गई।
शादी के बाद माता-पिता ने युवती को उसके सगे जीजा के साथ विदा कर दिया।