कानपुर । चकेरी के पीएसी मोड़ इलाके की रहने वाली 16 साल की युवती के पिता के अनुसार उनकी बेटी शुक्रवार की शाम को लाल बंगला से कोचिंग पढ़कर ई रिक्शा से वापस घर लौट रही थी। इस दौरान शिव कटरा मोड़ के पास जाम लगा था। पीछे से कृष्णा नगर इलाके के बीजेपी पार्षद का भतीजा तिलक गुप्ता बाइक से आया और पीड़िता से छेड़खानी करने लगा। छात्रा के जब इसका विरोध किया तो आरोपी उसे जबरन रिक्शे से खींचकर बाइक पर बिठाने की कोशिश करने लगा। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने युवक को रोकने की कोशिश की तो वो उन्हें ही उल्टा धमकाने लगा।
छात्रा के पिता ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की है। थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।