उन्नाव । सगवर क्षेत्र में रहने वाला युवक जाजमऊ स्थित एक मदरसे में पढ़ाई करता है। उस पर आरोप है कि उसने घर के सामने वाली युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था।
गुरुवार को वो युवक ने किसी तरह किशोरी को बहला- फुसलाकर घर से बुला लिया। दोनों गदन खेड़ा चौराहा पहुंचे और बातचीत के लिए एकांत जगह की तलाश करने लगे। इसके बाद दोनों एक होटल में गए जहां मैनेजर ने उनसे आधार कार्ड की फोटो कॉपी मांगी। आधार कार्ड ना होने की वजह से दोनों ललऊखेड़ा स्थित एक कैफे पहुंचे।
कैफे के मैनेजर को दोनों का हाव-भाव देककर कुछ शक हुआ और उसने इसकी सूचना हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी को फोन पर दी। इस बीच मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस कैफे पहुंच गई और दोनों को पुलिस चौकी ले आई। पुलिस ने दोनों के माता-पिता को चौकी में बुलाया। पुलिस अधिकारी राजेश पाठक ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।