संतकबीरनगर । शुक्रवार की शाम को नवीन मण्डी परिसर की दुकानों में भीषण आग लग गयी। इसमें करोड़ों रूपये मूल्य की फल, सब्जी व अन्य सामग्री जल कर नष्ट होने की आशंका है। मण्डी परिसर के आढ़तियों एवं अन्य दुकानदारों ने बताया कि इस अग्निकांड में करोड़ों रूपये की खाद्यसामग्री जल कर नष्ट हुई है।
पुलिस के अनुसार बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिये हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने यहां बताया कि उन्हें नवीन मण्डी चौकी प्रभारी के माध्यम से मण्डी परिसर में आगजनी की सूचना मिली है।
पुलिस बल ने पहुंच कर दमकल वाहनों की मदद से आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू कर लिया गया है। घटना की सूचना पर एसडीएम खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी ने भी पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य को आगे बढ़ाया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कराई जाएगी।