गोरखपुर । हवाई जहाज से यात्रियों और कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है। मुख्य केन्द्र कहे जाने वाले कोलकाता के लिए गोरखपुर एयरपोर्ट से जल्द ही एक और फ्लाइट शुरू होने वाली है।
सूत्रों के मुताबिक गो-इंडिगो ने गोरखपुर से कोलकाता के लिए 180 सीटर एयर बस सेवा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट प्राधिकरण से अनुमति मांगी है। इंडिगो ने इसके साथ ही बंगलुरू के लिए भी एक और उड़ान सेवा शुरू करने की तैयारी की है। संभावना है कि जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी से दोनों उड़ानों की अनुमति मिल जाएगी।
अभी सिर्फ गोरखपुर से कोलकाता के लिए अभी 72 सीटर एटीआर सेवा है। ऐसे में अक्सर अधिक यात्री इस सेवा का लाभ उठा पाते हैं। कोलकाता के लिए यात्रियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इंडिगो ने एयरपोर्ट प्राधिकरण को प्रपोजल दिया है। इन दोनों सेवाओं के शुरू हो जाने से गोरखपुर से उड़ानों की संख्या 14 हो जाएगी। अभी महज सात साल पहले दिल्ली की एकमात्र फ्लाइट में 50 से 60 यात्रियों का आना-जाना होता था वहीं आज गोरखपुर एयरपोर्ट से विमानों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।