बरेली । सूत्रों के मुताबिक जिले की जमीनो में बड़ा खेल खेला जा रहा है । जमीन का रेट स्टाम्प में कम दिखाकर कम स्टाम्प लगाकर लाखों रुपये की चोरी की जा रही है ।
जांच में चौंकाने वाला खुलासा होने के बाद जमीन की रजिस्ट्रियां कराने वाले खरीदारों पर अगस्त माह में 24 मामलों में करीब 49 लाख से अधिक का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई एडीएम वित्त एवं राजस्व की कोर्ट से की गई है। जबकि सहायक आयुक्त स्टांप की ओर से अगस्त में 14 मामलों में 5 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। कई और मामले अभी लंबित चल रहे हैं, जिसमें स्टांप चोरी पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
जांच में चोरी पकड़ में आने के बाद भी प्रॉपर्टी की खरीदारी करने वाले इस खेल से बाज नहीं आ रहे हैं। खासकर इस खेल में बिल्डर माहिर होते हैं। जानकारों के अनुसार, अधिकतर मामले बिल्डरों से ही जुड़े हैं। उनके इस खेल की वजह से रजिस्ट्री की पारदर्शी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
कैसे पकड़ा जाता है ये खेल ?
खेत, मकान आदि प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के बाद खरीदी गई जमीन का स्थलीय सत्यापन होता है, जिसमें जांचा जाता है कि प्रॉपर्टी की लागत के अनुसार उतनी ही कीमत का स्टांप पेपर लगा है या नहीं, जांच में अगर कम स्टांप ड्यूटी का मामला पाया जाता है ताे जमीन की खरीदारी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।