सूत्रों के मुताबिक माफिया मुख्तार अंसारी के गैंग को तोड़ने के लिये पुलिस अब और सख्ती करने जा रही है। इसके लिए आपरेशन प्रहार की तैयारी है। मऊ पुलिस में बकायदे एंटी माफिया सेल का गठन भी किया गया है।
मऊ के अलावा गाजीपुर, गोरखपुर, आजमगढ़ समेत कई जिलों में मौजूद मुख्तार के सहयोगियों की कुंडली खंगाली जा रही है। अब तक 154 करीबियों को पुलिस ने रडार पर ले लिया है। इनकी रजिस्ट्री से लेकर इनकम तक जांच शुरू हो गई है।
पूरे मामले की सीएम योगी खुद निगरानी कर रहे हैं। साथ ही जिले के एसपी पूरे मामले से सीएम को अवगत करा रहे हैं। बताया जा है कि एंटी माफिया सेल में क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्र, एसडीएम न्यायिक अखिलेश को भी तैनात किया गया है।
माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी अफरोज के भाई की कुर्क संपत्ति पर पुलिस ने बुधवार को नोटिस चस्पा कर दी। नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई बाराबंकी की देवा और सोनभद्र की चोपन पुलिस ने की।
चोपन थाना क्षेत्र के पटवध में बनारस-शक्तिनगर हाईवे पर गैंगस्टर के आरोपी अफरोज खान के भाई उमेर खान की जमीन थी।